पश्चिम बंगाल के हुगली में बम धमाका, 1 बच्चे की मौत, लॉकेट चटर्जी ने TMC पर बोला हमला

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

पश्चिम बंगाल के हुगली में बम धमाका होने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि सोमवार को एक बम विस्फोट में लड़के की जान चली गई.

यह घटना हुगली जिले के पांडुआ में एक तालाब के पास हुई जहां बच्चों का एक समूह खेल रहा था. पुलिस ने कहा कि लड़के ने पांडुआ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए चिनसुराह में एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर इस धमाके में शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि यह पांडुआ में वरिष्ठ टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रमसे पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से डर फैलाने की राजनीति है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी एक दिन बाद यहां सार्वजनिक रैली करेंगे.

बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में बंगाल के बीरभूम जिले के मारग्राम गांव में बम विस्फोट हुआ था. इस हादसे में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हैं. मृतक का नाम न्यूटन शेख था.

Advertisement

यह घटना रात 10 बजे हुई थी. जब लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो वहां पर अफरा-तफरी का माहौल था. एक शख्स की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल थे.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bareilly: अनोखी है निशा की प्रेम कहानी, इस्लाम में महिलाओं के उत्पीड़न से परेशान होकर राजेश संग लिए सात फेरे, सनातन धर्म स्वीकारा

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, बरेली।इस्लाम में महिलाओं के उत्पीड़न से आहत निशा ने घर छोड़ दिया। प्रेमी राजेश संग सात फेरे लेने के लिए कई दिनों तक भटकीं। फिर बरेली स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम के बारे में जानकारी हुई। यहां आश्रम के आचार्य केके शंखधा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now